*पिछले कई वर्षों से टीम सामाजिक कार्य कर रही है*
कोटपूतली से टीम स्वच्छता सेवादल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा के विभिन्न कार्यों हेतु खाटू श्याम जी मेले में गई हुई है। फागुन मेले में स्वच्छता सेवादल टीम खाटूश्यामजी जाकर मेले की विभिन्न जिम्मेदारियां संभालती है।
अखिल भारतीय स्वच्छता सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने खाटूश्यामजी मेले में स्वच्छता अभियान के तहत जिम्मेदारी पिछले 3 वर्ष पहले ली थी जिसके तहत रींगस से लेकर खाटू श्याम जी मंदिर तक की सफाई व्यवस्था टीम के लगभग 450 कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है। खाटू में टीम का मुख्य उद्देश्य सफाई रखना है इसके तहत खाटू के सभी व्यापारियों को कूड़ा डालने के लिए कचरा दान उपलब्ध कराए जाते हैं तथा मुख्य रूप से भंडारों करने वाली समितियों एवं व्यापारियों को गंदगी न फैलाने की अपील की जा रही है।
कोटपुतली टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की फागुन लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालु खाटूश्यामजी में पैदल एवं निशान लेकर आते हैं जिससे खाटू में सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है। तथा रींगस से खाटू श्याम जी पैदल मार्ग एवं तोरण द्वार से खाटू मंदिर तक चारों तरफ गंदगी फैल जाती है इसी कारण मुख्य रूप से स्वच्छता के उद्देश्य से टीम स्वच्छता सेवादल खाटू में सफाई की व्यवस्था संभाल रही है। टीम स्वच्छता सेवा दल कोटपूतली से 25 फरवरी को खाटू श्याम जी रवाना हो गई थी। टीम के द्वारा जल पिलाने की व्यवस्था,मेडिकल व्यवस्था, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए एवं भक्तों की व्यवस्थित तरीके से लाइन बनाने की व्यवस्था कर रही है। कोटपूतली से लगभग 50 कार्यकर्ता सेवा करते हुए जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के महासचिव विकास गुप्ता बैरीवाल, उपप्रधान सत्यनारायण बागडा, सहसचिव धन्श्याम मूँदडा, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग,ब्रांड एमबेस्टर नरेश नरसी जी कोटपुतली टीम से गिरवर शर्मा, रमन अग्रवाल, राजेश कुमार यादव , हेमंत मोरीजावाला, हेमंत सैनी, नवीन कुमार ,मनोज सैनी,अमित सैनी,विजेंद्र सैन, गोविंद सोनी,राहुल मोरीजावाला, सत्य प्रकाश यादव, बजरंग लाल सैनी, दीपक बंसल, राहुल मंगल ,बबलू मीणा, मुनेश सैनी, विष्णु बंसल, श्याम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, रवि वर्मा, मयूर अग्रवाल, गोविंद सोनी, मनोज कुमार कुमावत, गणेश कुमार, नितिन बंसल,अश्विनी, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि प्रकाश, आशीष मित्तल, नितेश शर्मा, मोनू सैनी, राधेश्याम सैनी आदि मौजूद रहे।