**
14 फरवरी 2019 को जम्मु श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें देश के अनेक जवान शहीद हो गये थे। स्थानीय एनएच-8 स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की चैथी बरसी पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत शहीदों को श्रृ़द्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा कि आज शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजाद हैं। आज सेना के पराक्रम से हमारे दुश्मन भी भयभीत हैं। यह दिन भारतीय इतिहास में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि कुछ युवा पश्चिमी संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्हें वैलेंटाइन डे मनाने के बजाय अपने माता-पिता की सेवा करना चाहिए और अपने अन्दर देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करना चाहिए।
मन की बात कार्यक्रम जिला प्रभारी एडवोकेट अशोक सुरेलिया ने कहा कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले उन वीरों पर हमें गर्व है। वतन की खातिर शहीद होना बेहद कम लोगों के भाग्य में लिखा होता हैं। मरते तो सभी है मगर जो अपनी मातृभूमि की रक्षार्थ जान दे दे वही शहादत है। भारत की भूमि को वीर भूमि कहा जाता हैं यहाँ से घर घर से वीर निकले है। जिन्होने देश की रक्षा की खातिर सर्वस्व न्यौछावर किया है।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष प्रमोद गुरूजी, भाजयुमो मण्डल महामंत्री दयाराम कुमावत, नगर मण्डल अध्यक्ष एससी मोर्चा विजय कुमार आर्य, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, मनोज अग्रवाल, विक्रम सैनी, मण्डल महामंत्री सुरेश चन्द शर्मा, किसान मोर्चा जिलामंत्री दिलीप यादव, भूपेन्द्र यादव, सीताराम अग्रसैन भवन, हेमंत मोरीजावाला, नवीन अग्रवाल, जितेन्द्र जोशी, अजीत सिंह चैहान, पार्षद जयराम रावत, पृथ्वीसिंह, गिरीश गुप्ता, विक्रम शर्मा खुर्दी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।