Thursday, June 19, 2025
Homeকলকাতাलायंस क्लब 322बी2 ने वैष्णवचक हाईक स्कूल में किया स्कूल बैग वितरण

लायंस क्लब 322बी2 ने वैष्णवचक हाईक स्कूल में किया स्कूल बैग वितरण

कोलकाता। 322बी2 के लायंस क्लब ने बैष्णबचक एमसी हाई स्कूल के लिए स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2 हजार छात्रों को आवश्यक स्कूल सामाग्री की आपूर्ति प्रदान करना था। कार्यक्रम में छात्र सक्रिय रूप से शामिल हुए और स्कूल प्रबंधन ने उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जिला 322बी2 के कई लायंस क्लब के प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन राज कुमार अग्रवाल, जिला 322बी2 के गवर्नर लायन विजय जोधानी जी, पूर्व महानिदेशक लायन आनंद जैन, वीडीजी लायन सुप्रिया सिंह अन्य लोगों के साथ उपस्थित थे। लायंस क्लब पंचवटी के प्रतिनिधि, जो कि प्रतिभागी क्लबों में से एक था, इसमें लायन संजय अग्रवाल, लायन अनिल भालोटिया, लायन अनिल चौधरी, लायन प्रदीप गोयनका, लायन हर्षवर्धन खंडेलवाल, लायन मोहित जैन, लायन संजीव शर्मा, लायन देवकांत महावर और लायन सौरभ सुराना भी महान सामाजिक कार्य के लिए उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments